सीडीओ ने की पीएम व सीएम आवास योजना की समीक्षा

in #cdo2 years ago

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की। आवासों को 30 नवंबर तक पूर्ण कर वांछित प्रगति प्राप्त करने का निर्देश दिया।
सीडीओ ने पीएम आवास योजना ग्रामीण 2021-22 जनपद देवरिया के तहत तृतीय किस्त जारी करने के लिए कुल 11 आवास अवशेष है, जिसमें बनकटा 01, बरहज 02, भलुअनी 03, भटनी 03, सलेमपुर 02 आवास लंबित है। सभी बीडीओ को तीन दिन में भुगतान करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2020-21 जनपद देवरिया के तहत 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 34 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 06, बनकटा 08, बरहज 00,भागलपुर 04, भलुअनी 02, भटनी 03, भाटपाररानी 00, सदर 01, देसही देवरिया 01, गौरीबाजार 02, लार 03, पथरदेवा 02, रूद्रपुर 01. , सलेमपुर 01, आवास लंबित है, जिसके संबंध में निर्देशित किया गया कि आवास के निर्माण की मानीटरिंग की जाये। निर्माण में देरी कर रहे परिवारों पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराये। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2022-23 अन्तर्गत स्वीकृत हुए आवासों हेतु ले-आउट कराते हुए निर्माण प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गये। आवास प्लस की पात्रता सूची में अवशेष अपात्रों का रिमांड तत्काल किए जाने के लिए निर्देश दिया।