बूंदी, खेल संकुल में दिखा गजब का उत्साह

बूंदी, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग क्रियाओं से दिया शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश

खेल संकुल में दिखा गजब का उत्साहIMG_20220621_075443.jpg

जिला प्रशासन द्वारा बैंक के इस प्रयास की सराहना की गई।

बूंदी, 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को खेल संकुल परिसर में जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 21 योग प्रशिक्षकों ने सामूहिक योगाभ्यास करवाकर सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। खेल संकुल परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के संग बड़ी संख्या में आमजन ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग क्रियाएं की।

बूंदी के खेल संकुल परिसर में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम की पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर पारीक, जिला जिला कलक्टर रेणु जयपाल, जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने भगवान धन्वंतरि के दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर शुरूआत की। इसके बाद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. नारायण नाकेडी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास करवाया।

जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के पीएमओ डॉ. सुनील कुशवाह ने निरोगी जीवन के लिए योग की महत्ता बताते हुए सभी लोगों को निरोगी बूंदी अभियान के तहत योग को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर निरोगी बूंदी व योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए 22 योग प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर डीफओ सोनल जोरिहार, उपखण्ड अधिकारी हेमराज परडियाल, नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र त्रिपाठी, जिला खेल अधिकारी वाई बी सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी, समाज सेवी विठ्ठल सनाढ्य, के.सी. वर्मा, धु्रव व्यास, अशोक विजयवर्गीय, पुरुषोत्तम लाल पारीक मौजूद रहे। आयुर्वेद उपनिदेशक ने भव्य योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिला कलेक्टर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम खेल संकुल बून्दी में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ । इसमे सामाजिक सरोकार के तहत एयू स्माल फाइनेंस बैंक द्वारा शिविर में आये हुए लगभग 3000 लोगो हेतु शीतल पेय छाछ की व्यवस्था की गई । इसी के साथ बैंक द्वारा योग को प्रोत्साहित करने हेतु सभी गणमान्य व सम्मानीय और योगा करने वाले नागरिकों को योग मेट प्रदान की गई व विभिन्न जिलों से आए हुए योग प्रशिक्षक को बैंक द्वारा को ब्रांडेड टी शर्ट प्रदान की गई । इस अवसर पर बैंक से मार्केटिंग मैनेजर यश खंडेलवाल शाखा प्रबंधक शिखर जैन ,गुरविंदर सिंह व समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।
जिला प्रशासन द्वारा बैंक के इस प्रयास की सराहना की।
IMG_20220621_074342.jpgIMG-20220621-WA0014.jpgIMG-20220621-WA0021.jpgIMG-20220621-WA0026.jpg