बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वेबिनार का हुआ समापन

in #bundelkhand2 years ago

Screenshot_20221003-134758_1DM.jpg

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान द्वारा तीन दिवसीय वेबिनार का समापन किया गया। जिसमें सामाजिक रक्षा, भिक्षावृत्ति और ट्रांसजेंडर विषयों पर व्याख्यान हुए। वेबिनार का उद्घाटन राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान के निदेशक डॉ आर गिरीराज ने किया। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के डॉ दिग्विजय पुक्खन ने कहा कि समाज रक्षा का मतलब हाशिए पर पड़े जनसमूह से है जिन्हें संरक्षण और सहायता की आवश्यकता है। वेबिनार में इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो रंजना सहगल, छत्तीसगढ़ की ट्रांसजेंडर समुदाय की सामाजिक कार्यकर्ता विद्या, झांसी के अधिष्ठाता छात्र कल्याण के प्रो सुनील काबिया, संजय पवार, श्वेता सहगल, डॉ दिनेश कुमार सिंह, किन्नर शक्ति फाउंडेशन के शुभम गौतम, पीरामल फाउंडेशन के हेमंत वर्मा, रितिक पटेल, अंकित साहू, रिमशा, आरोही समेत समाज कार्य विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे।