वोटर लिस्ट में धांधली का लगाया आरोप

in #bulandshahr2 years ago

वार्ड वासियों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी करने पर किया जमकर हंगामा
बुलंदशहर नरौरा वार्ड नंबर 15 के मतदाता सूची को लेकर जांच करने पहुंचने पर फर्जी मतदाता सूची के नाम की पता चलने पर गांव के ही व्यक्ति ने बीएलओ से मतदाता सूची को हाथ से छीनकर फाड़ दिए जाने पर हुआ हगांमा जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रही है
आपको बता नरौरा थाना क्षेत्र में नगर पंचायत चुनाव हेतु मतदाता सूची में हेराफेरी करने पर राजपाल सिंह निषाद का आरोप है कि गोपाल पुरी वार्ड नंबर 15 निवासी रामवीर पुत्र पोपीराम फर्जी वोट मतदाता सूची में नाम बढ़ाने घटाने तथा मतदाता सूची में से नाम कटवाने के लिऐ फर्जी फार्म भर कर दे दिए थे यही नही वार्ड नंबर 15 के मतदाता वार्ड नंबर 14 में तथा वार्ड नंबर 14 के मतदाता वार्ड नाम नंबर 15 में मतदाताओं के नाम बदलने हेतु फार्म भरकर सूची बनाकर बीएलओ को सौंपी थी जब बीएलओ जांच करने मौके पर पहुंचे और उन लोगों बुलाया गया जिनके फार्म भर कर आए थे उन लोगों ने बीएलओ के सामने पूछने पर बताया है कि हमने कोई फार्म भर के नहीं दिया और ना ही हम अपना नाम कटवाना चाहते और न बदलना इस हेराफेरी की पता चलने पर बी एल ओ के हाथ से रामवीर ने कागज लेकर फाड़ दिये जिससे हंगामा हो गया राजपाल सिंह निषाद ने इस प्रकरण की उप जिला अधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।