उत्तर पूर्वी लोकसभा सोशल मीडिया और आयी टी की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई

in #bjp2 years ago

उत्तर पूर्वी लोकसभा सोशल मीडिया और आयी टी की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह वक़्त बहुत कीमती है और आने वाले दिनों में निगम के चुनाव है। अगर देखा जाए तो संगठन में सोशलमीडिया और आयी टी का महत्वपूर्ण दायित्व है। आज राजनीतिक दृष्टिकोण से देखे तो चुनाव जमीन पर रहकर घर घर संपर्क के साथ साथ वेब वर्ल्ड व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सकारात्मक नरेटिव सेट कर लोगो जानकारी पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण योगदान होता है।

IMG-20221101-WA0000.jpg

रिपोर्ट - कुलदीप कुमार

बैठक की अध्यक्षता जिला सोशल मीडिया प्रमुख आर के रवि ने की। प्रदेश प्रवक्ता निघत अब्बास ने कहा कि सभी युवा आज एलेक्ट्रिनिक गैजेट्स के माध्यम से दिनभर में अधिक समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं। देश और दुनियां की जानकारी यही से मिलती है। यह बहुत जरूरी है हम सही समय पर सही सूचनाओं का आदान प्रदान करे तो देश मे हर व्यक्ति तक हम अपनी बातों को रख सकते है। जिला मीडिया प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रभारी दीपक चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया व आयी टी के बिना आज कुछ भी संभव नही है अगर कहें कि यह जीवन का हिस्सा बन चुका है तो गलत नही होगा। सोशल मीडिया एक ऐसा नेटवर्क है जिसके होने से सभी दूरियां खत्म हो जाती है। सरकार की योजनाओं को घर घर तक हम बड़ी आसानी से पहुचाने में सफल होए है। सोशल मीडिया के कंटेंट और नरेटिव के लिए अगर हमारा विचार Life हमारा पोस्ट करने का समय अगर अच्छा है तो हमारी बात बहुत तीव्रता से विश्व भर में वायरल कुछ ही सेकण्ड्स में हो जाती है। बैठक में जिले के महामंत्री संजय त्यागी गुलाब सिंह राठौर आयी टी के प्रमुख अश्वनी शर्मा पंकज सिंह दीपांशु वीरसेन सिंह अमित प्रकाश विपिन शर्मा शीला कुमारी कुमुद सिंह गौरव सोनी सिंह भदौरिया पंकज व लोकसभा के अपेक्षित सोशलमीडिया व आयी टी की टीम उपस्थित रही।