श्री वार्ष्णेय मंदिर में श्रीमद भागवत कथा व श्रीराम के चरित्र श्रीकृष्ण के जन्म का हुआ वर्णन

in #birth2 years ago

IMG-20221125-WA0002.jpgअलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण भक्ति भाव से किया। वैष्णवाचार्य धीरज बाबरा महाराज ने वामन अवतार, श्रीराम के चरित्र और श्रीकृष्ण के जन्म का बहुत ही भावपूर्ण वर्णन किया है। भागवत कथा के तहत राम जन्म कथा के दौरान सभी श्रद्धालु व महिलाएं भक्ति संगीत की लहरों में झूमती नजर आईं. साथ ही कृष्ण जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णि मॉडर्न ने बताया कि भागवत कथा में श्रीकृष्ण की बाल लीला, महान चोरी लीला, गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग की चर्चा होगी।