बिहार में आंधी-बारिश का अलर्ट, मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट

in #bihar2 years ago

पटना: बिहार में मौसम (Weather Update of Bihar) तेजी से बदल रहा है. कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में अगले दो दिनों तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. आंधी के दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक के अनुसार राजस्थान से असम तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. जिसके कारण राज्य के उत्तरी हिस्से में तेज बरािश की संभावना है. वहीं उन्होंने सीमावर्ती जिलों में ज्यादा बारिश की संभावना जताई है.