दुर्गा पूजा को लेकर पटोरी थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न।

in #bihar2 years ago

दुर्गा पूजा को लेकर पटोरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न। प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य के अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के मध्य नजर रखते हुए शांति समिति का बैठक संपन्न हुआ। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी पूजा समिति के अध्यक्षों को पूजा समिति टीम की एक गठन हो जिसमें प्रत्येक मंदिर के सदस्यों में कम से कम 20 सदस्य हो। पूजा अर्चना के दौरान प्रतिमा का लाइसेंस लेना होगा। डीजे पड़ेगा पूर्ण प्रतिबंध।हालांकि पूजा पंडाल परिसर में दो लाउडस्पीकर एवं दो साउंड बॉक्स बजाने का इजाजत दिया गया है। Bdo शिव शंकर राय ने उपस्थित लोगों से दुर्गा पूजा का त्योहार शांति व सौहार्दपुर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर त्योहार आपसी-भाईचारे का प्रतीक होता है। दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व को श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाएं। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में मोटरसाइकिल से लहरिया कट मारने वाले लोगों पर रहेगी पैनी नजर अगर उस दौरान किसी भी वाहन चालक कागजात में कमी, बिना हेलमेट के यातायात करते हैं तो उनकी वाहन जप्त कर ली जाएगी और जुर्माना के साथ दुर्गा पूजा के बाद ही छोड़ा जाएगा । उन्होंने यह भी कहा की थाना क्षेत्र में आज गुरुवार 3:00 बजे तक 33 अलग-अलग जगहों पर प्रतिमा स्थापित को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। इस मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख सुरेश राय,सुबोध कुमार चौधरी, अशोक कुमार सिंह, निरंजन सिंह,विशाल कुमार, सरोज राय, शंकर कुमार पोद्दार, संजय राम इत्यादि लोग मौजूद थे।