कुष्ठ रोगी खोजी अभियान को लेकर प्रशिक्षण संपन्न।

in #bihar2 years ago

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुष्ठ रोगी खोजी अभियान को लेकर सफल संचालन के मध्य नजर रखते हुए बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने दूसरे दिन भी आशा कार्यकर्ता को दिया प्रशिक्षण उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कुष्ठ रोग के रोकथाम को लेकर आज से अगले 10 दिनों तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलेगी । दस दिन चलने वाले इस विशेष अभियान में पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम चिह्नित घरों पर जाकर कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी प्राप्त करेगी। साथ ही कुष्ठ रोकथाम के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और बीमारी से बचाव व उपचार के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। इस विषय पर प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि कुष्ठ रोग या कोढ़ की बीमारी एक संक्रामक रोग है। यह रोग शिशुओं से लेकर बुजुर्गों तक यानि किसी भी उम्र में हो सकती है। इस बीमारी का इलाज संभव है। जल्दी इलाज कराने से मरीज को शारीरिक विकलांगता से बचाया जा सकता है। यह बीमारी छूने से व त्आनुवांषिक रोग नहीं हैं। मुख्य रूप से यह बीमारी माइक्रोबैक्टीरियम लेप्रै नामक बैक्टीरिया से हवा के जरिए फैलती है।