उप प्रधानाचार्य सीधी भर्ती की मांग को लेकर शिक्षकों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

in #bhopalgarh2 years ago

IMG-20221121-WA0074.jpg
आऊ

राजस्थान शिक्षक संघ (युवा) ब्लाक कार्यकारिणी आऊ की ओर से उप प्रधानाचार्य के 50% पदों पर सीधी भर्ती की मांग को लेकर आऊ तहसीलदार बाबूलाल चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पूर्व में माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक के 50% पदों पर सीधी भर्ती होती थी। लेकिन सरकार ने उक्त पद को समाप्त कर उप प्रधानाचार्य के नए पद का सृजन किया है, एवं राजस्थान शिक्षा सेवा (राज्य एवं अधीनस्थ) दूसरा संशोधन नियम 2022 के माध्यम से उप प्रधानाचार्य के सौ प्रतिशत पदों को पदोन्नति से भरने का अन्याय पूर्ण प्रावधान किया है। सरकार के इस फैसले से शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों,वरिष्ठ अध्यापकों एवं युवा प्राध्यापकों के शिक्षा विभाग में योग्यता के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से उच्च पदों पर पहुंचने के अवसर समाप्त हो गए हैं। सरकार को शीघ्र ही शिक्षकों के पक्ष में उप प्रधानाचार्य के 50% पदों पर सीधी भर्ती का प्रावधान करना चाहिए। अन्यथा संगठन को मजबूरन आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा। ज्ञापन देने के दौरान बुधाराम पेराजगा, रविन्द्र पुनिया, राजेंद्र सारण, श्रवण सियाक, पुष्पा डारा, रामस्वरूप पुनिया, कुलदीप खावा, इमिलाल कालीराणा, सुरजाराम डारा, सुभाष धायल, प्रदीप पुनिया, मनीष डारा, हरिराम, बनवारी लाल, पूर्ण शर्मा, मुनेश, रामस्वरूप धतरवाल, सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे ।