जिले की 228 आशा सहयोगिनी की मिलेगी प्रोत्साहन राशि*

in #bhopalgarh2 years ago

चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करवाने में निभाई विशेष योगदान

जोधपुर, 05 जनवरी। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी के अभाव में रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे प्रदेश के सभी परिवारों को सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना में जोड़ने के लिए एक विशेष पंजीकरण अभियान 15 दिसंबर 2021 से संचालित किया जा रहा है, जिसमें फील्ड स्तर पर सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्मिक जिसमे आशा सहयोगिनी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पंचायत कर्मी एवं अन्य सरकारी विभाग के कार्मिक एवं जिला कलक्टर की अनुशंसा पर पंजीकृत एनजीओ को न्यूनतम 5 परिवार का सहशुल्क पंजीकरण करवाने पर इन कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि इस विशेष अभियान में जिले में चिरंजीवी योजना से वंचित परिवारों को प्रेरित करते हुए 850 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देकर योजना में जोड़ने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली 228 आशा सहयोगिनी को प्रोत्साहन राशि देने के लिए राज्य स्तर से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जल्द ही नियमानुसार चिंहित आशा सहयोगिनी को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, चिरंजीवी योजना डॉ अल्का राजपुरोहित ने बताया कि चिरंजीवी योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए स्वास्थ्य कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के लिए पहले पांच परिवारों का सहशूल्क पंजीयन करवाने पर पांच सौ रुपए तथा उसके बाद प्रत्येक परिवार का पंजीयन करवाने पर एक सौ रुपए देने का प्रावधान किया गया है।