स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को दिया जिला स्तरीय प्रशिक्षण

in #bhopalgarh2 years ago

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को दिया जिला स्तरीय प्रशिक्षण
IMG-20230107-WA0007.jpg
गर्भवती महिला व बच्चों को समय टीकाकरण करने के दिए निर्देश

सिरोही- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिरोही के बीसीएमओ, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कम्प्यूटर ऑपरेटर को पीसीटीएस, आशा साफ्ट, एचएमआईएस व आरसीएच रजिस्टर का प्रशिक्षण स्वास्थ्य भवन के सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने ब्लॉक सिरोही, आबूरोड, शिवगंज से आये स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बताया कि समय पर गर्भवती महिला व बच्चों का स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण करे साथ रिकॉर्ड अपडेट रखे जिससे राज्य स्तरीय रैंकिंग में अपने जिले को अच्छा स्थान प्राप्त हो और ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट रखने काम पेंडिंग नही रहता है।डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. महेश गौतम ने प्रशिक्षण में बताया कि माता एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य हेतु पहले बच्चे मे 2 साल और दूसरे बच्चें मे 3 साल का अन्तराल रखने के लिए अंतराल साधनों को अपनाने की बात की। उन्होंने बताया की परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में अधिक से अधिक लोग को बताये साथ उप