जिले में अब तक 535.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

in #bhopal2 years ago

जिले में अब तक 535.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज,
गुना में पिछले 24 घण्‍टे में 41.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
22 जुलाई 2022
जिले में 01 जून से अब तक 535.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 50.9 प्रतिशत है। जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 187.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है।
अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 22 जुलाई 2022 प्रात: 8 बजे तक 535.8 मिमी. वर्षा दर्ज की गयी। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र गुना में 524.6 मिलीमीटर, बमौरी में 452.6, आरोन में 465.5, राघौगढ़ में 506.0, चांचौड़ा में 585.0 तथा वर्षामापी केन्द्र कुम्भराज में 681.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में बीते 24 घंटे में 41.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 17.9 मिमी., बमोरी में 42.8 मिमी., आरोन में 49.0 मिमी., राघौगढ़ में 30.0 मिमी., चांचौड़ा में 48.0 मिमी. एवं वर्षामापी केन्द्र कुंभराज में 60.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।

Sort:  

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
💐मेरे द्वारा आपकी बाकी सभी 7 दिन की खबरों को लाइक कर दिया गया है, कृपया आप भी फॉलो कर हमारी खबरों को लाइक कर मुझे अनुग्रहित करे।

✍️आपका मेरा साथ, दोस्ती का विश्वास
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.