जनजागरूकता रैली के माध्‍यम से किया जा रहा है व्‍यापक प्रचार-प्रसार

in #bhopal2 years ago

''हर घर तिरंगा'' अभियान अंतर्गत विभिन्‍न विभागों द्वारा किया जा रहा है गतिविधियों का आयोजन

जनजागरूकता रैली के माध्‍यम से किया जा रहा है व्‍यापक प्रचार-प्रसार

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत "हर घर तिरंगा'' अभियान अंतर्गत विभिन्‍न विभागों द्वारा बढ़चढकर भागीदारी निभायी जा रही है। कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार अभियान के तहत कई प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज "हर घर तिरंगा'' अभियान अंतर्गत होमगार्ड कमांडेंट श्री आर.के. पथरोल के निर्देशन में होमगार्ड एवं एसडीआरएफ गुना द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो से बाइक रैली निकाली गयी। वहीं कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकीय विभाग श्री एम.एस. भटनागर के मार्गर्दान मेंलोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं यांत्रिकीय विभाग गुना द्वारा गुना शहर में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी आरोन श्री अक्षय तेम्रवाल के निर्देशन में जनपद आरोन द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर जनजागरूकता का कार्य किया गया। ब्लॉक बमौरी में स्वसहायता समुहों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भदौरा ब्लॉक गुना द्वारा तिरंगा अभियान अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आशा कार्यकर्ता, सहायिकाओं द्वारा सहभागिता की गयी। वहीं जिला रोजगार कार्यालय गुना द्वारा अभियान के अंतर्गत सरस्वती ज्ञान मंदिर गुना पर उपस्थित विधार्थियों को तिरंगे झंडे की महत्ता से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विधार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई सभी को अपने घर पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी श्री बी एस मीना द्वारा अमृत महोत्सव के बारे में उपस्थित छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गयी।