सी.एम. राइज शा. मॉडल विद्यालय गुना में रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न

in #bhopal2 years ago

FB_IMG_1659845779409.jpg

सी.एम. राइज शा. मॉडल विद्यालय गुना में रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न
मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी ने बच्‍चों को वितरित किए तिरंगे
गुना 06 अगस्‍त 2022
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज(सी. (एम.राइज स्कूल) शासकीय मॉडल उ.मा.वि. गुना में जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस दौरान छात्रों को झण्‍डे वितरित किए गए।
जिला कलेक्टर श्री फेक नोवल ए के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा 1 अगस्त ये 12 अगस्त तक विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत स्कूली विधार्थी उत्‍साहपूर्वक भाग ले रहे है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विकासखण्डों की 15 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर सी. एम. राईज मॉडल स्कूल गुना, द्वितीय स्थान पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कालोनी तथा तृतीय स्थान पर सत्य साई विद्या विहार गेल विजयपुर टीम रही। विद्यालय की टीम में निर्णायक के रूप में श्रीमती पूनम विवेक रघुवंशी, श्रीमती मृदुला सक्सेना, श्रीमती प्रियंका रघुवंशी, श्रीमती मधु श्रीवास्तव, श्रीमती सीमा रघुवंशी, श्रीमती इच्छा पाण्डे विद्यालय में उपस्थित रहे । इस अवसर पर सभी विद्यालय के छात्र / छात्राओं ने आजादी की झांकी को अपनी प्रतिभा की तूलिका के माध्यम से उत्कृष्ट रंग बिखेरे, जिसकी सभी निर्णयाक समिति द्वारा प्रसंशा की गई । इस अवसर पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी द्वारा विद्यालय के बच्चों को तिरंगा वितरित किया गया तथा तिरंगे को 13 से 15 अगस्त तक फहराने के लिये प्रोत्साहित किया। आयोजक विद्यालय प्राचार्य ने सभी अतिथियों एवं निर्णायकों तथा विद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया ।
प्रतियोगितों के क्रम में शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित देश भक्ति गायन प्रतियोगिता में महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम, सी. एम. राइज मॉडल राघौगढ द्वितीय तथा स्वामी रामानन्द विद्या संकुल बीनागंज तृतीय स्थान पर रहा। कनिष्ठ वर्ग में क्राइष्ट स्कूल गुना प्रथम तथा एंजल प्रैराडाइस द्वितीय स्थान पर रहा।
इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के जिला नोडल अधिकारी श्री विवेक रघुवंशी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना एवं अन्‍य स्‍टाफ उपस्थित रहे।

Sort:  

Plz like my news sir