भोपाल एमपी। सत्ता के लिए कमलनाथ की पीसीसी में साइड से एंट्री.

in #bhopal2 years ago

भोपाल एमपी। सत्ता के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस अब भाजपा की राह पर चल पड़ी है। भाजपा अपने नेताओं के लिए पार्टी ऑफिस में वास्तु के हिसाब से बदलाव कराती रहती है, ठीक इसी तरह कमलनाथ पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) ऑफिस में अपनी नाम राशि के मुताबिक बड़ा बदलाव करा रहे हैं। इसमें प्रमुख है उनकी मेन गेट से एंट्री बंद करना। वास्तुविदों की सलाह पर उन्होंने मिशन 2023 के लिए पीसीसी ऑफिस में साइड गेट से एंट्री का फॉर्मूला अपनाया है। पार्टी दफ्तर में वे कई बड़े बदलाव भी करा रहे हैं।मप्र में अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के दफ्तर से लेकर बूथ लेवल तक बदलाव करने में जुटे हैं। वे पीसीसी में एक अंडरग्राउंड ऑफिस भी तैयार करा रहे हैं। बेसमेंट में ये ऑफिस बनाया जा रहा है। दो हफ्ते पहले कमलनाथ ने बेसमेंट का इंस्पेक्शन भी किया था। पीसीसी के सूत्रों की मानें तो वास्तुविदों ने पीसीसी के मेन गेट से सिर्फ पीसीसी अध्यक्ष को एंट्री न करने की सलाह दी है। ऐसे में कमलनाथ अब पीसीसी में सिर्फ बगल वाले गेट से ही कांग्रेस कार्यालय में आते-जाते हैं। 2018 के चुनाव के पहले भी कमलनाथ ने पीसीसी के दफ्तर में कई बदलाव किए थे। पदाधिकारियों का मानना है कि आर्किटेक्ट्स की सलाह पर काम करने का फायदा पिछले विधानसभा चुनाव में भी मिला था।