बिलगांव बांध की जांच करने भोपाल-जबलपुर से पहुंची टीम

जिले की शाहपुरा विकासखंड के अंतर्गत बिलगांव मध्यम सिंचाई परियोजना बांध का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने जहां लापरवाही पर तीन अधिकारियों को फौरन संस्पेंड कर दिया था वही सिंचाई परियोजना बिलगांव अंतर्गत नहर निर्माण, रखरखाव कार्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए स्पेशल टीम भेजने की बात कही थी। जिसके बाद रविवार सुबह से ही भोपाल व जबलपुर से जांच टीम के अधिकारी शहपुरा पहुंचे और बांध स्थल पर पहुंच अपनी जांच में जुट गए है। गौरतलब है कि शनिवार को अचानक पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लगभग डेढ़ किमी पैदल चलकर औचक निरीक्षण करते हुए बांध में जहाँ-जहाँ सीपेज हो रहा है वही नहरों में पानी छोड़ने व छतिग्रस्त नहरों से किसानों के 'हुए खेतों के नुकसान को लेकर बांध व नहरों का निरीक्षण किया था। इस दौरान लापरवाही पर डब्ल्यूआरडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर वीजीएस सांडया को सस्पेंड कर दिया वही सब इंजीनियर एस के चौधरी जो हैंड वर्क देखते थे, को भी निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा डब्ल्यूआरडी के एसडीओ एमके रोहतास को भी लापरवाही पर निलंबित कर दिया था। इस दौरान सीएम ने बताया था कि लगातार बिलगांव मध्यम सिंचाई परियोजना बांध को लेकर उनके पास शिकायत आ रही थी। इसके अलाव सीएम को किसानों ने बताया था कि कि इस वर्ष बारिश के मौसम में बांध ओवरफ्लो होने के कारण उनके खेत और वहां लगी फसल बर्बाद हो गई थी।
1670208449815.jpg