भारत स्काउट गाइड का द्वितीय सोपान जांच शिविर संपन्न

in #bharat-scout2 years ago

1670207883129.jpg
भारत स्काउट गाइड का द्वितीय सोपान जांच शिविर अमल ज्योति हायर सेकेंडरी विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें जिले के 28 स्कूलों ने अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर टोलियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कमिश्नर स्काउट सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग विजय तेकाम ने संस्था के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बच्चों में अनुशासन का पाठ स्काउटिंग, गाइडिंग से ही सीखा जा सकता है। अपने संबोधन में क्षेत्र संयोजक रंजीत गुप्ता ने अपने स्कूल के दिनों के अनुभव साझा किए। जिला मुख्य आयुक्त संजय तिवारी ने बच्चों के क्रियाकलापों की सराहना की। जिला अध्यक्ष अजय खोत ने स्काउट गाइड को अच्छे नागरिक बनने पर जोर दिया। पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण में बच्चों ने विविध आयामों का प्रशिक्षण लिया जिसमें पांच दिवसीय कार्यक्रम का प्रतिवेदन पढ़ा गया तथा राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान जाने वाले नर्तक दल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
1670207889449.jpg
1670207895027.jpg
1670207900694.jpg