समृद्ध और समु‍न्‍नत भारत की आधारशिला तय करेगा स्‍वस्‍थ भारत–अंकुर राज तिवारी

in #barithday2 years ago

समृद्ध और समु‍न्‍नत भारत की आधारशिला तय करेगा स्‍वस्‍थ भारत–अंकुर राज तिवारी

संतकबीरनगर। प्रधानमन्‍त्री नरेन्‍द्र मोदी के 72 वें जन्‍म दिवस के अवसर पर जिला अस्‍पताल में रविवार को मेगा हेल्‍थ कैम्‍प का आयोजन किया गया। इस मेगा कैम्‍प में जिले के विशेषज्ञ चिकित्‍सकों के साथ ही निजी अस्‍पतालों के वि‍शेषज्ञ चिकित्‍सकों ने भी प्रतिभाग किया और मरीजों को उचित परामर्श देने के साथ ही उनकी जांच कराई तथा निशुल्‍क दवाओं का भी वितरण किया। जिला अस्‍पताल के मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ. ओ. पी. चतुर्वेदी, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कुमार सिंह, अपर मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डॉ मोहन झा तथा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खलीलाबाद के अधीक्षक डॉ राधेश्‍याम यादव की अगुवाई में आयोजित इस मेगा हेल्‍थ कैम्‍प में 1041 मरीजों को इलाज के साथ ही दवाएं भी वितरित की गयीं।
जिला चिकित्‍सालय में आयोजित मेगा हेल्‍थ कैम्‍प का उदघाटन करते हुए खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज‍ तिवारी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमन्‍त्री नरेन्‍द्र मोदी की सोच है कि हमारा देश समृद्ध और समुन्‍नत हो। हमारा देश समृद्ध और समुन्‍नत तभी होगा जब हमारे देश के लोग स्‍वस्‍थ होंगे। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए ऐसे यशस्‍वी प्रधानमन्‍त्री के 72 वें जन्‍म दिवस के अवसर पर मेगा हेल्‍थ कैम्‍प का आयोजन किया गया है। इस हेल्‍थ कैम्‍प में पहुंचने वाले सभी लोगों को उचि‍त इलाज मिले इसलिए निजी चिकित्‍सालयों के चिकित्‍सकों ने भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया है। ऐसे चिकित्‍सकगण बधाई के पात्र हैं। वे इसी तरह से निरन्‍तर सहयोग प्रदान करते रहेंगे ताकि सभी के सहयोग से एक बेहतर भारत का निर्माण संभव हो सके। इस दौरान भाजपा जिलाध्‍यक्ष जगदम्‍बा लाल श्रीवास्‍तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच है कि हमारा देश समृद्धि के शिखर को छूए। ऐसी स्थिति में हम सभी का यह दायित्‍व बनता है कि हमसे जो भी योगदान संभव हो सके वह करें। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्‍यक्ष ज्ञानेन्‍द्र मिश्र, अमर राय, हैप्‍पी राय, ब्रह्मानन्‍द पाण्‍डेय, सतविन्‍दर पाल सिंह जज्‍जी, विवेकानन्‍द वर्मा, रुद्रनाथ मिश्रा, यशोदानन्‍द यादव, डॉ सत्‍यपाल पाल, सत्‍यप्रकाश गुप्‍ता उर्फ सिपाही, मुरलीधर जायसवाल, विनोद कुमार अग्रहरि, भाजपा महिला मोर्चा की सुनीता अग्रहरि, उर्मिला त्रिपाठी, उषा पाण्‍डेय, किरन प्रजापति, कमला गौड़ के साथ ही साथ भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।IMG-20220918-WA0277.jpg