जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न*

in #bankaers2 years ago

IMG-20220805-WA0126.jpg
आपसी समन्वय से लक्ष्यों की पूर्ति हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाने ज्यादा से ज्यादा युवा आगे आएं

अनूपपुर 05 अगस्त 2022 - जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. सोनी, जिला अग्रणी प्रबंधक श्री रॉय संजीत कुमार, एजीएम आरबीआई श्री सुधीर केशरवानी, डीडीएम नाबार्ड श्री रवीन्द्र जोल्हे, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. व्ही.पी.एस. चौहान, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आर.एस. डाबर, आजीविका मिशन के डीपीएम श्री शशांक प्रताप सिंह, जिला शहरी विकास अभिकरण की प्रभारी परियोजना अधिकारी सुश्री स्नेहा जायसवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और बैंकों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

    बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के साख-जमा अनुपात (सीडी रेशियो) के संबंध में कहा कि गत वर्ष की तुलना में जिले का सीडी रेशियो बढ़ा है, लेकिन इसे और बढ़ाए जाने की अपेक्षा है, जिसको बढ़ाने के लिए उद्योग, कृषि आदि क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट लिंकेज हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर ने बैंकर्स को दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रचार प्रसार हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देशित किया तथा बैंकर्स को ज्यादा से ज्यादा प्रकरण कर युवाओं को स्वरोजगार स्थापना हेतु वित्त पोषण का आग्रह किया, ताकि न सिर्फ योजना की लक्ष्यपूर्ति हो सके बल्कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि शासन स्तर से योजना में कुछ संसोधन किये गए हैं जिसके अंतर्गत अब 8 वीं पास युवा जिसकी उम्र 18 से 45 वर्ष है, इसका लाभ उठा सकते हैं। योजना में 01 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के उद्योग, सेवा अथवा व्यवसाय के प्रकरण स्वीकृत किये जा सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागीय शासकीय योजनाओं ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, पी एम स्वनिधि, पशुपालन, मत्स्य, खादी एवं ग्रामोद्योग के अंतर्गत अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों व बैंकर्स को आपसी समन्वय के साथ लक्ष्यों की पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया।
Sort:  

हमारी खबरों के साथ अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें

Please like my news