बाबू कुंवर सिंह के बलिदान दिवस पर विद्यालय में विशेष आयोजन

in #ballia2 years ago

बाबू कुंवर सिंह के बलिदान दिवस पर विद्यालय में विशेष आयोजन
IMG-20220426-WA0003.jpg

बलिया - आज प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज बलिया पर अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के नायक बाबू कुंवर सिंह का बलिदान दिवस मनाते हुए विद्यालय की शिक्षिका कुमारी अंजली तोमर ने कुंवर सिंह के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश भी दिया उन्होंने यह भी बताया कि महान सेनानियों का बलिदान ही गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करके अपने अनुसार जीवन जीने का हक दिया है इसलिए हम सभी लोगों का परम कर्तव्य बनता है कि ऐसे लोगों को सदैव याद किया जाए तथा आने वाली पीढ़ियों को यह बताया जाए ।शहीदों के बलिदान दिवस पर हमेशा कार्यक्रम का आयोजन करते हुए उनके विचारों को जन-जन में फैलाने का काम किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने पूर्वजों को याद रख सके ।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में बच्चों को यह संदेश दिया गया अमर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम पढ़ लिख कर के अपने देश के लिए कुछ कर सके और देश की अस्मिता और आबरू को अक्षुण रख सकें।