कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ

in #ballia2 years ago

IMG-20221115-WA0103.jpgबलिया।जगत के कल्याण के लिए हल्दी क्षेत्र के नंदपुर ग्रामपंचायत में श्रीलक्ष्मीनारायण सात दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार की सुबह खड़ेश्वरी जी महाराज के तत्वाधान में कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया।IMG-20221115-WA0106.jpgजो नंदपुर,सुल्तानपुर,हल्दी होते हुए हँसनगर गंगा घाट पहुची।कलश यात्रा में हाथी,घोड़ा,ऊँट व गाडीयो का तांता लगा रहा। हजारो की संख्या में पुरुष व् महिला श्रद्धालु भक्त देवी देवताओं का उद्घोष करते हुये गाजे-बाजे के साथ नंदपुर से शुरू कर सुल्तानपुर,हल्दी बाजार होते हुये हँसनगर गंगा तट पर पहुचे ।गंगा तट पर प्रकाण्ड यज्ञ कर्ता पंडितो द्वारा पूजा अर्चना कर जल भराव के बाद सभी श्रद्धालुओ द्वारा वापस आकर यज्ञ स्थल पर बने यज्ञ मंडप में कलश को रखा गया।IMG-20221115-WA0104.jpgउक्त सात दिवसीय यज्ञ 15 नवम्बर से शुरू होकर 21 नवम्बर तक चलेगा।यज्ञ का समापन 22 नवम्बर को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ पूर्ण होगा।यज्ञ के सातों दिन शाम सात बजे से मानस मर्मज्ञ श्री शिवजी उपाध्याय व अनन्ताचार्य द्वारा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी यज्ञ के आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने दी।इस मौके पर हल्दी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय अपने दल-बल के साथ मुस्तैद रहे।