मुख्यमंत्री योगी से मिला राम नगरी के संत

अयोध्याScreenshot_20220822_112126~2.jpg। राम नगरी के संत धर्माचार्यों ने रविवार को लखनऊ जाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। संतो ने अयोध्या के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की साथ ही अन्य कई बिंदुओं पर भी मुख्यमंत्री से वार्ता हुई। मुख्यमंत्री ने भी संतो की बात व सुझाव ध्यान से सुना और पूरा आदर सम्मान दिया। मणिराम दास की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास की अगुवाई में लखनऊ के संतो के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से नया घाट चौराहे का नामकरण रामानंदाचार्य भगवान के नाम पर करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल श्री राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरयू तट से लेकर टेढ़ी बाजार तक के मुख्य मार्ग का नाम रामानंदाचार्य मार्ग करने का आश्वासन दिया है। राम घाट चौराहे का नामकरण रामानंदाचार्य चौक करने की मांग उठाई तो मुख्यमंत्री ने इस पर भी अपनी सहमति दी है। संतो ने आज्ञा के विकास को लेकर अन्य कई सुझाव भी मुख्यमंत्री को दिए। प्रतिनिधिमंडल में नगर विधायक वेद गुप्ता सहित महंत मैथली रमण शरण, महंत गौरी शंकर दास, महंत रामदास नाका हनुमानगढ़ी, महंत शशिकांत दास, महंत मिथिलेश नंदनी, महंत मनीष दास, महंत गिरीश दास, महंत जनार्दन दास सहित अन्य संत शामिल रहे।

Sort:  

👍👍👍👍