अयोध्या में स्नातक वोटर बनने का काम शुरू

Screenshot_20220803_134852~2.jpgअयोध्या। स्नातक वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म-18 भर कर तहसील में वोटर रजिस्ट्रेशन ऑफिस (SDM ऑफिस) में जमा करें और एक्नॉलेजमेंट रसीद जरूर लें. फॉर्म जमा करने की तारीख 1 अक्टूबर से 7 नवंबर 2022 तक है. 23 नवंबर 2022 को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित होगा, अगर उसमे नाम नहीं है तो कंप्लेंट और करेक्शन करने के लिए 23 नवंबर से 9 दिसंबर 2022 तक का समय है. पुराना स्नातक वोटर रजिस्ट्रेशन नहीं चलेगा, फिर से नया स्नातक वोटर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा, इसलिए ध्यान रखें. फॉर्म के साथ डिग्री सर्टिफिकेट या फाइनल ईयर की मार्कशीट और आधार कार्ड या वोटर कार्ड की कॉपी लगेगी. जिनकी डिग्री 1 नवंबर 2022 को तीन साल या उससे ज्यादा पुरानी हो गयी है वही स्नातक वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किसी भी उम्र के स्नातक इसमें अप्लाई कर सकते हैं।खुद भरें और अपने साथियों से भी कहें कि भर कर अपनी तहसील में वोटर रजिस्ट्रेशन ऑफिस (SDM ऑफिस) में जमा करे। गोरखपुर-फैज़ाबाद खंड स्नातक विधायक निर्वाचन क्षेत्र में गोंडा, बस्ती, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, अम्बेडकर नगर, और संत कबीर नगर जनपद आते हैं।इन जनपदों में जो लोग स्नातक या परास्नातक की डिग्री ले चुके हैं उनके लिए एमएलसी सीट (विधान परिषद विधायक) में वोट डालने के लिए वोटर रजिस्ट्रेशन अलग से होगा।अपना और अपने साथियों का वोटर रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएँ और देश की उन्नति में सहयोग करें।