Taj Mahal : पारंपरिक पोशाक पहनकर आए थाईलैंड के पर्यटकों को ताजमहल में नहीं मिला प्रवेश

in #ayodhya2 years ago

ताजमहल में प्रवेश से रोकने पर बुधवार को फिर से विवाद खड़ा हो गया। थाईलैंड के छह पर्यटकों का ग्रुप बुधवार को ताजमहल के दीदार के लिए पूर्वी गेट स्थित फेसिलिटी सेंटर पहुंचा, जहां सीआईएसएफ ने उनमें से मुखौटे और मेटल के मुकुट पहने तीन पर्यटकों को प्रवेश करने से रोक दिया। पर्यटक ताजमहल में शूटिंग करने आए थे, लेकिन अनुमति नहीं थी। पर्यटकों को शूटिंग के लिए दशहरा घाट जाने को कहा गया, जिस पर पर्यटक दशहरा घाट से शूटिंग करके चले गए।

बुधवार दोपहर को थाईलैंड के छह पर्यटकों का ग्रुप ताज पहुंचा, जिनमें से तीन पर्यटकों ने पारंपरिक पोशाक, मेटल के मुखौटे और मुकुट लगा रखे थे। तीनों पर्यटक थाईलैंड के नृत्य की शूटिंग करना चाहते थे। शूटिंग की अनुमति न होने के कारण उन्हें मुखौटों को लॉकर में रखने को कहा गया। पर्यटकों के पास पीतल की मछली जैसी दिख रहे मुकुट और मुखौटों पर सीआईएसएफ के जवानों ने जांच के दौरान आपत्ति जताई। इस दौरान पर्यटकों का वीडियो एक पर्यटक ने बना लिया। taj-mahal_1659536103.jpeg

Sort:  

Good night