सिविल लाइन जोन ने नहीं लिया नरेला जोन के बड़े हादसों से सबक

in #aymedianews2 years ago

धड़ल्ले से चल रहे है अवैध कंस्ट्रक्शन के काम

सिविल लाइंन जोन कर रहा है बड़े हादसे का इंतजार
मुंडका बकोली हादसे से नहीं ले रहा सबक
IMG-20220719-WA0022.jpg

सिविल लाइन जोन वार्ड 6 के अधिकारी अवैध कंट्रक्शन के नाम पर काट रहे हैं चांदी

MCd के बुलडोजर को भी डर लगता है भू माफिया से

इब्राहिमपुर। कादीपुर नगर निगम वार्ड 6 के अंतर्गत
स्वरूप नगर-भट्टा रोड और कुशक नंबर-2 रोड पर इस अभियान के तहत सिविल लाइन जोन बिल्डिंग विभाग के अधिकारी अवैध निर्माणों को धराशाई करने के लिए पूरे लाव लश्कर के साथ कादीपुर वार्ड नंबर 6 में पहुंचे लेकिन वहां डीलरों से सेटिंग कर कार्रवाई अधूरी छोड़कर चुपचाप चलते बने कृषि योग्य भूमि पर काटी गई अवैध कॉलोनी के खिलाफ नगर निगम कृषि योग्य भूमि को खाली कराने के लिए विशेष अभियान चलाएगी।
एमसीडी के द्वारा खसरा नंबर अंकित किए गए हैं, जहां कृषि योग्य भूमि पर अवैध कॉलोनी काटी गई है। सूत्रों के मुताबिक स्वरूप बिहार भट्टा रोड, नंगली पुना रोड, गायत्री गौशाला के निकट, कुशक रोड, कादीपुर श्मशान घाट के निकट, इब्राहिमपुर, मुक्ति आश्रम, हिरणकी बांध के निकट कृषि योग्य भूमि पर काटी गई अवैध कॉलोनी पर mcd का बुलडोजर चलाया जा रहा है लेकिन इसमें कहीं ना कहीं खानापूर्ति की जा रही है एक तरफ जहां बड़े भूमाफिया के सामने एमसीडी के जेई उनके सवालों से बचते हुए नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए खानापूर्ति कर रहे हैं कुछ चिन्हित जगह पर ही बुलडोजर चलाया जा रहा है
लेकिन जो इस क्षेत्र में भू माफियाओं के द्वारा बड़े गोदाम बनाए जा रहे हैं व कॉलोनी बड़े पैमाने काटी जा रही है उस पर mcd के je ने किसी भी तरह का कोई भी एक्शन नहीं लिया गया इस बात से तो साफ तौर पर यही कहा जा सकता है
कि जो mcd के je के द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है केवल गरीब लोगों के घर और साथ ही खानापूर्ति के लिए चलाए जा रहा है तो इस तरह का भेदभाव क्यों किया जा रहा है फिलहाल ये जांच का विषय है क्योंकि एक तरफ एक मकान को धराशाई करते हैं तो उसे चंद दूरी पर दो बड़े गोदाम बनाए जा रहे हैं एक गोदाम बनकर तैयार हो चुका तो दूसरा तैयार होने लग रहा है जिस पर लेंटर भी डाला जा रहा था लेकिन MCD के JE भी कहीं ना कहीं उसके पास से निकल जाते हैं और मीडिया के सवालों से भी बचते हुए नजर आते हैं
अवैध गोदामों पर भी एमसीडी का बिल डोजर चलेगा या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा