Royal Enfield Scram 411 Review: किफायती होने के साथ मजेदार परफॉर्मेंस

in #automobiles2 years ago

करीब 6 साल पहले जब Royal Enfield Himalayan भारत में लॉन्च हुई थी तब उस मोटरसाइकिल ने उन लोगों के दिन में भूचाल उत्पन्न कर दिया था जो एडवेंचर के शौकीन हैं, क्योंकि Himalayan कम कीमत में आपको वो सब ऑफर कर रही थी जो आप एक महंगी एडवेंचर मोटरसाइकिल से उम्मीद करते हैं। 5 वर्ष से ज्यादा वक्त बीता कई तब्दीलियां हुई और अब Himalayan का छोटा भाई बाजार में आ चुका है जिसका नाम Royal Enfield Himalayan Scram 411 है।
स्क्रैम शब्द का मतलब साफ है कि यह एक स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है, ना कि Himalayan की तरह पूरी तरह एडवेंचर मोटरसाइकिल। पारंपरिक रूप से स्क्रैम्बलर रोड बाइक्स होती हैं और उस बाइक से आप थोड़ी बहुत ऑफ-रोडिंग भी कर सकते हैं, लेकिन Royal Enfield की Scram 411 देखा जाए तो Himalayan पर आधारित है और इसी वजह से इसमें हिमालयन जैसी ऑफ-रोडिंग क्षमता भी देखने को मिल जाती है।Screenshot_20220512-085625~2.png