औरैया-सत्यदेव बनाये गए पत्रकार समाज कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष

in #auraiya2 years ago

IMG-20221121-WA0026.jpg दिबियापुर पत्रकारों के हितों व सुरक्षा को लेकर काम कर रही पत्रकार समाज कल्याण समिति के द्वारा लखनऊ में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार डॉ सत्यदेव राजपूत को जिले की कमान सौंपी जाने से जिले के पत्रकारों में जहां खुशी है ।वही तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है । इसकी घोषणा खुद सम्मेलन में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष एस बी सिंह बघेल ने मंच पर की । जिलाध्यक्ष बनाये के बाद सोमवार को गोमती एक्सप्रेस से लौटे डॉ सत्यदेव राजपूत ने बताया कि उनका संगठन पत्रकार समाज कल्याण समिति पत्रकारों के हितों एवं सुरक्षा की लड़ाई पूरे देश में लड़ रहा है यह एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है उन्होंने कहा कि संगठन ने जो दायित्व मुझे सौंपा इसके लिए हम राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आभारी है । इसे पत्रकारिता का कर्तव्य निभाते हुए पालन करेंगे ।संगठन पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले हर पत्रकार की मदद करेगा चाहे वह हमारे संगठन से भले ही ना जुड़ा हो अगर संगठन को उसके गलत होने की भनक भी लगती है तो संगठन आगे आकर बढ़चढ़कर मदद करेगा चाहे वह जिला प्रशासन की बात हो या पुलिस प्रशासन की बात हो ।लेकिन साथ ही पत्रकार साथियों को भी अपनी मर्यादा में रहकर कार्य करना होगा ।जल्दी जिले में पत्रकारों का बृहद सम्मेलन बुलाया जाएगा जिसमें देश के हर प्रांत से संगठन के पदाधिकारी भाग लेंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए जिले में रणनीति तैयार की जा रही है अभी 25 पदधिकारियों की सूची तैयार कर शीर्ष नेतृत्व को सौंपी गई है जिसमे जिले के वरिष्ठ पत्रकार साथी एवम युवा पत्रकार साथियों को शामिल किया गया है । इसके साथ ही तहसील व ब्लाक स्तर संगठन बनाया जा रहा है । समाजसेवी श्रीकृष्ण पिछडा , समाजसेवी राघव मिश्र, चैयरमेन अरविंद पोरवाल ,डॉ मनोज पोरवाल ,ग्राम प्रधान सतीश राजपूत ,वरिष्ठ पत्रकार मुनीष त्रिपाठी , मनोज दुबे ,अधिवक्ता एवम पत्रकार कमलेश पोरवाल ,मनोहर लाल एडवोकेट, डॉ सुभाष गुप्ता पत्रकार अरुण बाजपेयी , गोपाल शंकर पोरवाल अमित चतुर्वेदी ,मो सिराजुद्दीन अनिल राजपूत प्रवीण राजपूत, आशीश राजपूत ,अखिलेश शाक्य सहित तमाम लोगों ने खुशी जताई हैं ।