मवई में नही एटीएम आमजनों को हो रही परेशानी

in #atm2 years ago

0b225b064d600d6d1f61c1a93ced3c28c73bb.jpg

लीड बैंक प्रबंधक का नहीं ध्यान

मण्डला जिले के वनांचल क्षेत्र मवई में बैकिंग सुविधाएं नही मिल रही है। यहां एक बैंक का एटीएम लगाया गया था जिसे दो माह पहले बैंक के द्वारा निकाल लिया गया है। इसके कारण आमजनो को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक खाताधारको की मांग है कि लीड बैंक प्रबंधक द्वारा इस ओर ध्यान दिया जाए और दोबारा मवई में एटीएम लगाया जाए। जिससे खाताधारक एटीएम की सुविधा मिल सके। बताया गया है कि नक्सल प्रभावित मवई ब्लाक में सुविधाओ का आभाव है। यहां संचार व्यवस्था के अलावा बैंकिग सुविधाओ भी नहीं है। कुछेक बैंकिग संस्थाएं है लेकिन वे भी आधुनिक सुविधाएं नहीं दे सकी है। इस वजह खाताधारको को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगो का कहना है कि समय में उन्हें पैसे की सख्त जरूरत है। रुपए की निकासी के लिए अब कोई एटीएम नहीं है। सेंट्रल बैंक का एक मात्र एटीएम भी दो माह पहले ही निकाल दिया गया है। बैंक में कभी लिंक फेल बताकर लोगों को वापस किया जा रहा है। एकाउंट में पैसा है मगर एटीएम नहीं होने के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। बता दें कि वनांचल क्षेत्र में अभी भी लोगो को जानकारी कम है। बैंकिग सेवाओ के बारे कम लोग जान पाते है। ऐसे में ऑन लाइन लेन देन की बात करना यहा बेमानी है। एटीएम का इस्तेमाल करने में मवई में काफी समय लग गया है। जो अब आदत में आ गया था लेकिन एटीएम ही अलग कर दिया गया है। जरूरत पड़ने पर लोग बिछिया आ रहे है या फिर बैंक में लाइन लगकर आहरण कर रहे है। एटीएम नहीं होने के कारण खाताधारको की समस्या बढ़ गई है।