अर्धसैनिक बल अभ्यार्थियों का जत्था दतिया पहुंचा, सेवड़ा विधायक व जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत

,नागपुर से लेकर दिल्ली के जंतर मंतर तक कर पैदल मार्च--IMG-20220630-WA0027.jpg-

दतिया। देश सेवा में सेना में भर्ती होने वाले अभ्यार्थियों को भर्ती नही मिलने के कारण करीब 4 हजार अर्धसैनिक बलों के अभ्यार्थी जवाब ने जत्थे के रूप में पैदल मार्च करते हुए दतिया पहुंचे। जहां ग्वालियर हाइवे पुल के नीचे सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह ने अभ्यर्थियों का स्वागत किया तथा लार्ड कुँवर धर्मशाला में उनकी स्वल्पाहार की व्यवस्था की। मालूम हो कि वर्ष 2018 की पैरा मिल्ट्री फोर्स अर्धसैनिक बल की भर्ती में 603210 कॉन्स्टेबल की भर्ती निकाली गई थी, जिसमे 55912 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति दी गई, वही 4 अभ्यर्थियों के रिक्त पद नही भरे गए। जिसको लेकर अर्धसैनिक बल की तैयारी करें अभ्यार्थी आंदोलन कर रहे। अन्य आंदोलन करने के बाद 4 हजार लोग द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर से दिल्ली के जंतर मंतर तक अपनी नियुक्ति की मांग हेतू पैदल मार्च निकाला जा रहा है। जो आज दतिया में पहुंचा है। दतिया में पहुंचने पर सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह और जिला अध्यक्ष अशोक दांगी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान काफी संख्या में अभ्