अनूपपुर: जनक सारी बान को बेहतर कार्य के लिए मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

in #anuppur2 years ago

Screenshot_2022-07-28-13-10-11-69_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg
अनूपपुर। अनूपपुर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ डॉक्टर जनक सारीवान को मोतियाबिंद के ऑपरेशन करने में नेशनल प्रोग्राम एंड कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एवं विजुअल इंपोर्ट्स द्वारा राज्य स्त्री प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है जिससे अनूपपुर जिले में खुशी की लहर है जानकारी के अनुसार डॉक्टर सारीवान अनूपपुर जिले सहित प्रदेश के कई जगहों पर आयोजित कैंप में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी साथ ही उनके द्वारा लगातार आख समस्या को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा है इनके प्रयास से वर्ष 2021 में सर्वाधिक व्यक्तिगत मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए राज्य स्तर पर उनको प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य व उनके इस कार्य में और नए आयाम हासिल करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई है अनूपपुर जिले के लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि ऐसे शांत स्वभाव के धनी माने जाने वाले डॉक्टर जनक सारीवान जिनका व्यवहार आम लोगों के बीच में बहुत ही अच्छा है तथा उनकी एक अलग छवि लोगों के बीच में है राज्य स्तर पर पुरस्कार मिलने पर डॉक्टर सॉरी वान को उनके शुभचिंतकों ने तथा जिला वासियों ने शुभकामनाएं दी है तथा आने वाले समय में भी लोगों ने उम्मीद की है कि ऐसे ही उन्हें अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र मिलेगा सर्वाधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन करने पर यह प्रशस्ति पत्र दिया गया है।