गोल्डन टेंपल में बेअदबी का प्रयास:तंबाकू मुंह से निकाल फेंकने वाला था पवित्र सरोवर में

in #amritsar2 years ago

गोल्डन टेंपल के सरोवर की बेदअबी करने की कोशिश करने वाले एक युवक को सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टास्क फोर्स के सेवादारों ने पकड़ लिया। युवक चंडीगढ़ का बताया जा रहा है। युवक ने मुंह से तंबाकू निकाल सरोवर में फेंकने का प्रयास किया। थाना ई-डिवीजन की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 295 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है सेवादार गुरसेवक सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह वह सेवक गुरप्रीत सिंह के साथ गोल्डन टेंपल की परिक्रमा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक युवक को बेरी बाबा बूढ़ा साहिब के पास देखा। युवक सरोवर के पास बैठा था। इसी बीच युवक ने अपने मुंह से तंबाकू निकाला और सरोवर में फेंकने लगा। उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को पकड़ लिया। इसके बाद युवक से पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ नहीं बोला। फिलहाल आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है चंडीगढ़ के हालो माजरा का रहने वाला है युवक

पूछताछ में युवक ने ऐसा क्यों किया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। आरोपी की पहचान चड़ीगढ़ के सेक्टर 31 हालो माजरा दीप कॉम्प्लेक्स के रहने वाले जगदीश प्रसाद सक्सेना के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है
एंट्रेंस में लगाए हैं चेतावनी बोर्ड

दो महीने पहले एक महिला से बीड़ी मिलने और उससे मारपीट करने की घटना के बाद से ही SGPC ने गोल्डन टेंपल के हर दरवाजे पर चेतावनी बोर्ड लगा रखे हैं। इसके अलावा शक्की व्यक्तियों की तलाशी भी ली जाती है। इसके बावजूद कई शरारती तत्व सिख मर्यादा को खंडित करने से बाज नहीं आ रहे Screenshot_20220607-071053_Chrome.jpg

Sort:  

धार्मिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले पर कार्यवाही होनी चाहिए

Sad

बहुत अच्छी कार्रवाई

कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए