कॉलेज स्टूडेंट से बैंक में धोखाधड़ी:उल्टे-सुल्टे में गवाएं 15 हजार रुपए, पुलिस जांच में जुटी

in #ajmar2 years ago

अजमेर में युवती से धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है। बैंक में पैसे जमा कराने के दौरान एक बदमाश वहां पंहुचा और पीड़ित को पैसे सही से नहीं जमा होने का झांसा देकर हाथों से पैसे लेकर करीब 15 हजार रुपए धोखे से लेकर फरार हो गया। पीड़ित को इसकी जानकारी कुछ देर बाद पैसे गिनने पर मिली। मामले में रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दोराई स्थित जाट बस्ती निवासी कॉलेज स्टूडेंट नीतू चौधरी ने बताया कि 7 जुलाई 2022 को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा रामगंज ब्यावर रोड पर अपने सेविंग अकाउंट में 48 हजार रुपए जमा करवाने गई, तो उसे बैंक के अंदर एक व्यक्ति मिला। जिसने उसे स्लीप भरने के बाद कहा कि रुपए सही से नहीं जमा रखे हैं। इस पर व्यक्ति ने उसके हाथ से रुपए ले लिए और आगे पीछे करके वापस दिए तो पीड़ित को 15 हजार रुपए कम निकले, जो कि बदमाश धोखे से लेकर फरार हो गया। इस संबंध में पीड़ित ने बैंक मैनेजर से बातचीत कर सीसीटीवी चेक किए तो उसमें घटना साफ तौर पर दिखाई दी। जिसके बाद पीड़ित स्टूडेंट ने मामले की शिकायत रामगंज थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। जिससे कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Screenshot_20220716-100704_Chrome.jpg

Sort:  

Sabhi post ko like kr diya hu sir