विवि के हर कार्यक्रम में छात्रों की सहभागिता जरूरी : कुलपति

in #agra2 years ago

IMG-20221202-WA0020.jpg

तीन दिवसीय रंगारंग युवा महोत्सव का भव्य शुभारंभ

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में हर वर्ष की तरह इस बार भी तीन दिवसीय रंगारंग युवा महोत्सव 2022 का आगाज़ गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर मोहम्मद अरशद ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं के सम्पूर्ण विकास में मदद मिलती है, उनकी छिपी हुई क्षमता सामने आती, जिससे उनका व्यक्तित्व निखरता है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम चार अलग अलग जगह चलेंगे। इनमें जयप्रकाश नारायण सभागार, सेठ पदम चंद जैन संस्थान, स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंसेज और दाऊ दयाल संस्थान है । प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं का व्यक्तित्व विकास होता है। सभी स्टूडेंट्स इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें । विश्वविद्यालय के वरिष्ट प्रोफेसर. एवं विश्वविद्यालय के लोकपाल प्रो. सुगम आनंद ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह उत्सव वर्षों से होता रहा है और यहाँ मैंने एक से एक प्रतिभा को निकलते हुए देखा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो . आशु रानी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि युवा महोत्सव छात्रों का महोत्सव है । इसमें सभी छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। विश्वविद्यालय के हर कार्यक्रम में छात्रों सहभागिता जरुर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें छात्रों की हर खूबी और उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को आगे लेकर आना है।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विन्नी जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार विश्वविद्यालयों के कुलसचिव डॉ . विनोद कुमार सिंह द्वारा दिया गया ।
इस दौरान सहायक अधिष्ठाता प्रोफेसर रणवीर सिंह, प्रोफेसर रजनीश अग्निहोत्री, परीक्षा नियंत्रक डॉ.ओमप्रकाश, प्रो. विनीता सिंह, प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर संजय चौधरी, प्रो.अचला गक्खड़, प्रो.ब्रजेश रावत, प्रो.संतोष विहारी, प्रो.बिंदुशेखर, प्रो.मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्रोफेसर यू सी शर्मा, आदि मौजूद रहे।

Sort:  

🙏🙏

👍👍