250 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले झरना हुआ शुरू

in #agra2 years ago

IMG_20220801_121332.jpgखेरागढ़ तहसील के तात्पुर कस्बे से कुछ ही दूरी पर दमोह के पास करीब 250 फीट की ऊंचाई से गिर रहा पानी का झरना।कुछ ऐसा ही नजारा मंसूरी में देखने को मिलता है, लेकिन दमोह मसूरी से भी कम नहीं है।बारिश शुरू होते ही दमोह का झरना भी शुरू हो गया है।पानी का झरना लोगों को आकर्षित करता है। वहीं हरियाली की गोद में समाया दमोह झरना देखने के बाद लोग प्रफुल्लित हो जाते है।यह झरना प्रकृति की देन हैं।वहीं आपको बता यहां पहुंचना कठिन है।ऊबड़-खाबड़ रास्ता,पथरीला इलाका, जंगली जानवरों की दहशत सहित मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।दमोह झरना पर सैलानियों की सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं है।जिसके कारण सैलानी दमोह झरना पर अपने आपको असुरक्षित महसूस करता है।

Sort:  

Please like my post and follow me🙏🙏