पूर्व विधायक रूबी प्रसाद का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निरस्त

अगम चौहान।
पूर्व विधायक रूबी प्रसाद का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निरस्त

दुद्धी विधानसभा से पूर्व विधायक रहीं रूबी प्रसाद का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया है। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की ओर तरफ से गठित कमेटी ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाते हुए इनके प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया। शासन के इस फैसले के बाद पूर्व विधायक की मुश्किलें बढ़ गईं। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान के अपील पर 2012 में पूरे मामले की जांच शुरू की गई।
मामले की जांच की प्रक्रिया चल ही रही थी कि इसी बीच प्रमुख सचिव समाज कल्याण हिमांशु कुमार को कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए गए थे। कमेटी का निर्णय आया है. इसमें प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने की बात सामने आई है और रूबी प्रसाद का प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया है। रामनरेश पासवान ने बताया कि 2007 में उन्होंने फर्जी तरीके से जाति का प्रमाण पत्र बनवाया और इसके बाद वह 2012 में दुद्धी विधानसभा से विधायक बन गईं। जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली हैं। इनके पिता सुबोध सिंह राजपूत हैं। उन्होंने एक दलित से प्रेम विवाह कर लिया। लंबी जांच के बाद 17 मई को उनका अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने का निर्णय लिया।