अवैध कारोबारियों से वेंकटनगर चौकी प्रभारी की बातचीत का ऑडियो वाॅयरल, एसपी ने किया लाइन अटैच

IMG-20221201-WA0019.jpg
वेंकटनगर। थाना जैतहरी के पुलिस सहायता केन्द्र वेंकटनगर के प्रभारी उपनिरीक्षक रविन्द्र शुक्ला का एक ऑडियो वाॅयलर सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियों में छाया हुआ है। जिसमें चैकी प्रभारी वेंकटनगर द्वारा रेत के अवैध कारोबार में संलिप्ता सामने आई है। जहां ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा उक्त ऑडियो को आपत्तिजनक एवं पुलिस आचरण के प्रतिकूल प्रतीत होने पर पुलिस सहायता केन्द्र वेंकटनगर प्रभारी रविन्द्र शुक्ला के उक्त कदाचरण की जांच पूर्ण होने तक पुलिस लाईन अटैच कर दिया गया है।
IMG-20221130-WA0001.jpg
उक्त वाॅयरल में पुलिस सहायता केन्द्र वेंकटनगर के प्रभारी द्वारा रेत के अवैध कारोबारियों से जुड़े लोगो के साथ मिलकर लगातार हो रही रेत शिकायत होने पर दिन के समय रेत का उत्खनन एवं परिवहन बंद किये जाने तथा शिकायत करने वाले दूसरे व्यक्ति के खिलाफ होते हुये उसे फंसाने के लिये योजना बनाने और जैतहरी, राजेन्द्रग्राम सहित अन्य जगह पर पकड़वाने का ऑडियो वाॅयलर हुआ है। जिस पर वेंकटनगर पुलिस पर अवैध कारोबार में संलिप्ता सामने आती है। वहीं वाॅयरल सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल ही पुलिस सहायक केन्द्र वेंकटनगर के प्रभारी रविन्द्र शुक्ला को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।