डीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों की दिलाई संविधान की शपथ

in #administration2 years ago

IMG-20221126-WA0000.jpg
हरदोई: संविधान दिवस के अवसर परकलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी ने संविधान के प्रारम्भिक क्रियान्वयन के बारे मे बताते हुये कहा कि संविधान हमे एक सूत्र मे बाधता है। यह सभी नागरिकों को सामाजिक आर्थिक व राजनैतिक न्याय उपलब्ध कराने का आधार है। हम सभी को संवैधानिक आदर्शो से प्रेरणा लेते हुये एक सच्चें नागरिक का कर्तव्य निभाना चाहिए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 सदानन्द गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित कलेक्टेªट के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

वहीं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जि़ला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राजकुमार सिंह के आदेशानुसार एवं सचिव/न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा के कुशल नेतृत्व में तहसील सदर के सभागार में नायब तहसीलदार सुरभि राय की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन। नायब तहसीलदार ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पठन-पाठन कर तहसील कर्मचारीगणों को व आये हुये आम जनमानस को संविधान की शपथ भी दिलायी। उन्होने संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर लीगल एड क्लीनिक की ओर से दिनेश कुमार, श्यामू सिंह, फारुख अहमद तथा तहसील के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।