बीच सड़क पर भिड़े दो सांड, राहगीरों में मचा हड़कंप

in #administration2 years ago

IMG-20221204-WA0000.jpg

  • वाहनों का आवागमन हुआ बाधित
  • आवारा पशुओं पर प्रशासन नही लगा पा रहा लगाम
  • अन्ना जानवरों के चलते आये होती है घटनाएं

हरदोई: बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के कस्बा माधौगंज से गुजर रहे कटरा बिल्हौर हाइवे के चौराहे पर दो आवारा सांड आपस में भिड़ गए। सांडों की भिड़ंत देखकर राहगीर जहां के तहां ठिठक गए। कुछ देर कर लिए वाहनों का आवागमन बंद हो गया। राहगीरों का यही कहना था कि सरकार कितना भी प्रयास करने ले लेकिन जिम्मदारों की लापरवाही के चलते आवारा पशुओं की सड़क पर आने से रोक नही लग पा रही है। पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने एक पत्र जारी कर पिकेट ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों को रास्ते मे दिखाई देने वाले गौवंशों को निकटतम गौशाला में भेजने का निर्देश दिया था। जिसका कोई असर दिखाई नही दिया।

लोगों ने क्या कहा?

  • माधौगंज विकास खंड के गांव सेलापुर निवासी सतीश कुमार ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण हुई सड़क दुर्घटनाओं में कई राहगीरों को जान गंवानी पड़ी है। जिम्मदारों की हीलाहवाली से जनता को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है।
  • सरफुद्दीनपुर निवासी किसान गुड्डू का कहना है कि अन्ना गौवंशों का झुंड का झुंड खेतों में घुसकर फसलों को चौपट कर देते है। जिससे किसानों को भारी हानि हो रही है।
Sort:  

गौवंशों को सड़क पर जाने से रोकने में प्रशासन के प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं।

Roka jay janwaro ko