ई-रिक्शा के पलटने से एक 7 वर्षीय बच्ची की मौत

in #accident2 years ago

गोगरी रणवीर – गोगरी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत अंतर्गत शिरनियाँ हरिजन तोला के समीप अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क पर शुक्रवार को एक ई रिक्शा के पलट जाने से एक 07 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जानकी ई-रिक्शा पर बैठे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल गोगरी में पहुंचाया जहाँ चीकित्सक नें उपचार कर घर भेज दिया है. हालाँकि मृत बच्ची के परिजन नें बच्ची को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल गोगरी लाया जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के हरिजन टोला शिरनियाँ गांव निवासी मनोज दास के 7 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत बच्ची अपने माँ के साथ घर के सामने सड़क गुजर रही थी तभी मडैया की तरफ से एक ई रिक्शा जमालपुर की तरफ जा रहा था. बच्ची बिच सड़क पर आ गई जहाँ बच्ची को बचाने के दौरान ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. इस दौरान बच्ची पर ई रिक्शा के निचे दब गई.और ई रिक्शा में बैठे लोग बाहर की ओर दूर फेका गया, घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ई रिक्शा को उठा कर चालक को पकड़ लिया और सड़क जाम कर दिया था जहाँ घटना की जानकारी के बाद गोगरी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजन को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया. इधर घटना के बाद परिजनों के बिच कोहराम मचा हुआ है. अस्पताल में लगी लोगों की भीड़.jpgगोगरी थाना पर गिरफ्तार ई-रिक्शा चालक.jpg