टायर फटने से पलटी पिकअप, एक की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल

in #accidant2 years ago

किसान सम्मेलन नागौर से गांव पुंदलू लौट रहे थे सभी किसान

मेड़ता रोड़। खबर नागौर के मेड़ता सिटी की है जहां मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के रेण पुलिस चौकी अंतर्गत नागौर - मेड़ता - अजमेर हाईवे पर रेन रेलवे फाटक के पास टायर फटने की वजह से पिकअप पलट गई। जिनमें गंभीर घायलों को अजमेर रेफर किया गया। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सभी किसान नागौर में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होकर नागौर से अपने गांव पुंदलू आ रहे थे इस दौरान अचानक टायर फटने से पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप पलट गई। हादसा इतना बड़ा था कि एक बार तो मौके पर अफरा तफरी और चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर मेड़ता रोड पुलिस थाना और रेण चौकी के पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे वहीं राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस के अशोक बेनीवाल व राजू और पुलिसकर्मियों ने मेड़ता सिटी अस्पताल पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार रेफर के दौरान किसान भूराराम पुत्र नारायण राम निवासी पुंदलू उम्र 60 वर्ष की मृत्यु हो गई। और रामप्रकाश, तेज सिंह, जतन सिंह, चेनाराम, हरसुख, पुनाराम सहित कुल 13 आदमियों के घायल हो जाने की सूचना मिली है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मेड़ता सिटी अस्पताल पहुंचाया गया। और दो गंभीर घायलों को अजमेर रेफर किया गया है। सूचना पाकर मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी भी तुरंत मौके पर पहुंची और आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से दूरभाष पर वार्ता की। जिसके बाद सांसद बेनीवाल ने अजमेर अस्पताल एवं अजमेर जिला कलेक्टर को दूरभाष पर बात कर इमरजेंसी व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया।IMG-20221018-WA0066.jpg