छात्रों की समस्या निवारण के लिए एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक

in #abvp-rd2 years ago

ABVP (2).jpg

  • अभाविप आरडी कॉलेज मंडला की कार्यकारणी घोषित
  • विक्की महाविद्यालय अध्यक्ष व अविनाश बने मंत्री

मंडला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रानीदुर्गावती महाविद्यालय मंडला की कार्यकारणी की घोषण की गई। इस दौरान मंडला विभाग संगठन मंत्री ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहां कि विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याओं के निवारण के लिए एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। यह संगठन छात्रों से प्रारंभ होकर, छात्रों की समस्याओं के निवारण के लिए एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है।

नगर मंत्री समीर श्रीवास ने बताया कि अभाविप 365 दिन काम करने वाला छात्र संगठन है। जिसमें प्रत्येक वर्ष नवीन कार्यकारणी का गठन किया जाता है ओर इसी माध्यम से छात्रों के अंदर राष्ट्रवाद से जोडऩा एवं छात्रों के अंदर व्यक्तित्व निर्माण करने का कार्य करती है, परिषद सदैव छात्रों की समस्यो को लेकर के आवाज उठाता रहता है एवं उसके समाधान तक पहुंचने का प्रयास करता है।

ABVP (1).jpg

  • कार्यकारणी में हुए ये शामिल :
    संगठन मंत्री द्वारा कार्यकारणी की घोषणा की गई। जिसमें महाविद्यालय अध्यक्ष विकी पटेल महाविद्यालय मंत्री अविनाश सोनी, महाविद्यालय उपाध्यक्ष राज चौरसिया, आकाश मिश्रा, सार्थक श्रीवास, शिवम विश्वकर्मा, महाविद्यालय सह मंत्री राजा भांडे, शिवम साहू, आकाश गयाकवर, मोहित यादव, सचिन वांता, छात्रा प्रमुख शिवानी विश्वकर्मा, सह छात्रा प्रमुख प्रिया उसराठे, एसएफडी प्रमुख जनवी पटेल, एसएफडी सह प्रमुख नर्मदा प्रसाद साहू, एसएफडी टोली सदस्य प्रीतम कछवाहा, राकेश झारिया, अमित बनोगी, अंकित मसराम, रविन्द्र यादव, पायल भारतीय, एसएफएस प्रमुख अंसुल पटेल, एसएफएस सह प्रमुख आकाश गयकवल, एसएफएस टोली सदस्य प्रिंस पटेल, निखिल विश्वकर्मा,शैलेश कुमार सेंदराम,पीयूष भंडे, तेजेंद्र प्रताप राजपूत, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख केशव मरावी, राष्ट्रीय कला मंच सह प्रमुख अंजली मरकाम, राष्ट्रीय कला मंच टोली सदस्य उदय राम धुर्वे, संकल्प यादव,पल्लवी राय,शिवांसी सोनी, प्रिंस पटेल, क्रीड़ा प्रमुख मानस उईके, क्रीड़ा सह प्रमुख संकल्प यादव, क्रीड़ा टोली सदस्य हर्ष झरिया, रामदीप नंदा, आयुष टेकाम, सुरेंद्र भारतीय, स्टडी सर्कल प्रमुख निशांत पटेल, स्टडी सर्कल सह प्रमुख लोचन बंजारा, स्टडी सर्कल टोली सदस्य दीपांसु गायकवाल,तनीषा पटेल,ध्रुव पटेल, महेंद्र झरिया, ऋतिक कुमार झरिया, एनसीसी प्रमुख हर्ष बैरागी, एनएसएस प्रमुख स्पर्श मिश्रा, कला संकाय प्रमुख राघवेंद्र यादव,कला संकाय सह प्रमुख खुशी लाल यादव, राम कुमार वाटिया, विज्ञान संकाय प्रमुख राम कारण साहू, वाणिज्य संकाय प्रमुख महेंद्र झरिया को बनाया गया।

इस दौरान नगर मंत्री समीर श्रीवास नगर महाविद्यालय कार्य प्रमुख प्रखर श्रीवास, विवेक महेश्वरी, मदन शाह परते, प्रकृति कछवाहा, टीनू कछवाहा, राज पटेल, आनंद ठाकुर, रिंकू सोनवानी, तुषार झारिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके बाद फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़े के साथ महाविद्यालय में स्वागत कर सभी नवीन दायित्ववान कार्यकर्ता प्रिंसिपल सहित सभी गुरुजनों का आर्शीवाद लिए।