लोक संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता -इं आशीष मिश्रा

in #aayojan2 years ago

लोक कला और स्थानी कला का संवर्धन एवं संरक्षण आवश्यक इंजीनियर आशीष मिश्रा

कनपुरा क्षेत्र में हुआ सम्मान एवं कला महोत्सव का आयोजन

वर्थियम न्यूजIMG-20221128-WA0010.jpg सीधी म प्र।

श्री संकटमोचन जन कल्याण समिति सोनवर्षा द्वारा आयोजित सती देवी गैवीनाथ विद्यालय कड़ियार में विभिन्न ग्राम पंचायतो से आये हुए स्थानीय कलाकार टीमों द्वारा अपनी संगीत कला का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष इंजीनियर आशीष मिश्रा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता चुरहट एसडीओपी विवेक गौतम विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि अमिलिया रजनीश शुक्ला जनपद सदस्य प्रतिनिधि चितांग डॉ विजय त्रिपाठी जनपद सदस्य प्रतिनिधि खड़ बड़ा शिव शंकर मिश्रा जनपद सदस्य बिठौली शीला मुनींद्र शुक्ला एवं समाजसेवी राजीव द्विवेदी सहजी सरपंच कुसुम कली रावत के द्वारा मां भारती स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में आए हुए ग्राम पंचायतों की स्थानीय कलाकारों ने विंध्य क्षेत्र की स्थानीय भाषा बघेली के माध्यम से प्रदर्शन कर आए हुए अतिथियों का एवं ग्रामीण जनों को संगीत में धारा में मनमुग्ध कर दिया। उक्त कार्यक्रम मे (बड़ागांव करौली कला डिहुली टीकर तितली खड़बड़ा सोनवर्षा सहजी पहाड़ी घोघरा हटवा चितांग करीमाटी तेंदुहा बठौली) ग्राम पंचायतो से आये हुए कलाकारों के प्रदर्शन के उपरांत उन्हें अंग वस्त्र व विभिन्न क्षेत्र में अपनी सेवा दे चुके बुद्धिजीवी (रामधनी द्विवेदी सेवानिवृत्त शिक्षक, बैजनाथ द्विवेदी सेवानिवृत्त (एमपीईबी), राम पदारथ द्विवेदी सेवानिवृत्त एनसीएल, वैदेही शरण तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक, शैलेंद्र तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक, नारायण दास शर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक, पन्नालाल द्विवेदी सेवानिवृत्त वन विभाग शिव प्रसाद मिश्रा भूतपूर्व सैनिक) अधिकारियो एवं कर्मचारियो को साल के माध्यम से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि इंजीनियर आशीष मिश्रा द्वारा कहा गया कि लोक कला संस्कृति हमारी पहचान है हमें इसे संरक्षण करने की आवश्यकता है ताकि हमारी आगे आने वाली युवा पीढ़ियों को मुख्यधारा में लाने का छोटा-छोटा प्रयास सफल हो सके समाज का एकीकरण हो युवाओं की समाज में अपनी पहचान हो और ऐसे ही छोटे-छोटे कार्यक्रम निरंतर चलते रहे जिससे स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन होता रहे।
कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर मिश्रा द्वारा किया गया एवं समिति के संयोजक के सदस्य शीतला प्रसाद द्विवेदी दुर्गा शरण पांडे मनसुखलाल चतुर्वेदी रमेश शुक्ला अश्वनी कुमार चतुर्वेदी बाला प्रसाद मिश्र जगन्नाथ द्विवेदी राजकुमार द्विवेदी शिव कुमार द्विवेदी रामदेव विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा राकेश मोहन विश्वकर्मा राजेश सोनी रात वाटर रमेश शुक्ला एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
IMG-20221128-WA0011.jpg