जीएसटी पंजीयन हेतु सहायक आयुक्त राज्य कर अटरिया में दुकानदारों को किया गया प्रेरित

in #aatariea2 years ago

जनपद सीतापुर के विकास खंड सिधौली क्षेत्र के अटरिया बाजार में सहायक आयुक्त राज्यकर सीतापुर में नीरज शुक्ल द्वारा अटरिया में अपंजीकृत दूकादारो को पंजीयन हेतु प्रेरिIMG-20220723-WA0480.jpgत किया गया तथा दुकानों पर भ्रमण करते हुए जी0एस0टी0 के फायदों के बारे में बताया गया जिसमें जीएसटी पंजीयन से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी दी गई। 1000000 रुपया के बीमा के लिए कोई भी प्रीमियम नहीं देना होगा। छोटे और मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना त्रैमासिक रिटर्न के बारे में विस्तार से बताया गया। जीएसटी पंजीयन व्यापारियों को देश प्रदेश के विकास योजनाओं में सक्रिय भागीदारी ।जीएसटी कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नहीं।
देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी का निर्बाध सुविधा । रुपया 5 करोड़ तक की वार्षिक कारोबार सीमा तक के व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न। आदि सुविधा व फायदे के बारे में जानकारी भी दी। अटरिया में पंजीकृत मेडिकल कॉस्मेटिक किराना ब्यूटी पार्लर आदि के संचालकों को जीएसटी के फायदे बताते हुए पंजीयन लेने का निर्देश दिया गया।