प्राचार्य पर मनमानी का आरोप बिना स्थानांतरण कर दिया कार्यमुक्त

in #aarop2 years ago

बगैर स्थानांतरण के शिक्षिका हो गई कार्य मुक्त,कन्या शिक्षा परिषर के प्राचार्य पर गोलमाल करने का लग रहा आरोप

वर्थियम न्यूज सीधी म प्र IMG-20221201-WA0020.jpg

शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सीधी जिले में किस तरह का काम चल रहा है यह आदिवासी बाहुल्य विकासखंड क्षेत्र कुसमी में देखा जा सकता है जहां वरिष्ठ अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर एक शिक्षिका को बगैर स्थानांतरण के ही मनचाही जगह के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड क्षेत्र कुसमी अंतर्गत संकुल केंद्र जूरी क्षेत्र में कुसमी मुख्यालय में स्थित कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य पीके पांडे द्वारा विगत दिनों कार्यालयीन पत्र क्रमांक 138/स्था. /22 कुसमी दिनांक 2-11-22 के जरिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से संकुल केंद्र दुआरी अंतर्गत माध्यमिक शाला हर्रई में पदस्थ शिक्षिका अनामिका त्रिपाठी से कन्या शिक्षा परिसर कुसमी में अध्यापन कार्य कराए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। उक्त पत्र के तारतम्य में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सीधी द्वारा पत्र क्रमांक/5014/स्था. शिक्षा/ज जा क वि/2022 सीधी दिनांक 22-11-22 के जरिए कहा गया कि आप अपने स्तर से अध्यापन कार्य की व्यवस्था करें। सहायक आयुक्त के इस मस विरे के बाद कन्या शिक्षा परिषद कुसमी के प्राचार्य पी.के. पांण्डेय की पहल पर संकुल केंद्र दुआरी के प्रभारी डी पी सिंह द्वारा उक्त शिक्षिका को माध्यमिक शाला हर्रई से कार्य मुक्त कर दिया गया तथा उसे कन्या शिक्षा परिसर कुसमी में अध्यापन कार्य में लगा दिया गया। गौरतलब है कि माध्यमिक शाला हर्रई में केवल 2 शिक्षक पदस्थ थे उनमें से अनामिका त्रिपाठी को कन्या शिक्षा परिसर में लाए जाने के बाद वहां पर केवल एक शिक्षक रह गए हैं ऐसे में क्या माध्यमिक शाला हर्रई में पठन-पाठन शासन की मंशा अनुरूप नियमित ढंग से हो पाएगा अथवा वहां पर पढ रहे विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को कोई फिक्र नहीं है। इस संबंध में जब मीडिया ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग राजेश सिंह परिहार से चर्चा हुयी तो उन्होंने कहा कि शिक्षिका को कार्यमुक्त किए जाने संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है और यदि ऐसा किया गया है तो वह गलत है। इसकी जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी,पूरे मामले पर कन्या शिक्षा परिषर के प्राचार्य पर गोलमाल करने के आरोप लग रहे है।