Himachal weather: मैदानी जिलों में धुंध ने बढ़ाई परेशानी, जनजातीय क्षेत्रों में जम गए झीलें-झरने

in #wortheum2 years ago

विजिबिलिटी (दृश्यता) 50 मीटर से भी कम होने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी जिले के कई क्षेत्रों में शनिवार सुबह और शाम के समय घनी धुंध छाई रही। 5 दिसंबर तक धुंध पड़ी रहने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।

हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिलों में धुंध ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। विजिबिलिटी (दृश्यता) 50 मीटर से भी कम होने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी जिले के कई क्षेत्रों में शनिवार सुबह और शाम के समय घनी धुंध छाई रही। 5 दिसंबर तक धुंध पड़ी रहने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। इस कारण इन क्षेत्रों में सुबह-शाम के समय मौसम में भी ठंडक बढ़ गई है। वहीं कई जनजातीय क्षेत्रों में गिरते तापमान के बीच पहाड़ियों से झरने, झीलों का पानी जम गया है। लाहौल-स्पीति जिले के राशेल गांव के समीप झरना जमकर ठोस बर्फ में बदल गया है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में 9 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिन के समय मौसम साफ रहा। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 26.8, बिलासपुर में 23.5, मंडी में 22.9, सोलन में 22.4, धर्मशाला में 22.0, कांगड़ा में 21.9, हमीरपुर में 21.5, नाहन में 20.4, चंबा में 19.2, शिमला में 16.2, मनाली में 14.8, कल्पा में 15.2 और केलांग में 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उधर, शुक्रवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 2.3, कुकुमसेरी में 3.3, कल्पा में 2.2, मनाली में 3.0, सोलन में 6.0, हमीरपुर में 6.9, ऊना-धर्मशाला में 7.4, शिमला में 7.5 और नाहन में 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।