नीतीश कुमार की पार्टी के 5 विधायक बीजेपी में शामिल

in #punjab2 years ago

बिहार में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. मणिपुर में जदयू के 5 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। मणिपुर विधान सभा सचिवालय ने यह जानकारी दी।

सचिवालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दल यूनाइटेड के पांच विधायकों को संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत भाजपा में शामिल करने के फैसले को स्वीकार कर लिया है.

60 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के पास 32 सीटों के साथ बहुमत है। राज्य में इस साल मार्च में विधानसभा चुनाव हुए थे. हालांकि मणिपुर में जदयू को यह बड़ा झटका ऐसे समय लगा है, जब पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक चल रही है.

2 से 4 सितंबर तक होने वाली इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल होंगे.

जदयू के एनडीए से अलग होने के बाद से ही यह चर्चा चल रही है कि अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी नाम चल रहा है.1085496-nitish-kumar-1.jpg