इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर की लाखों की ठगी, मामला दर्ज

in #punjab2 years ago (edited)

भवानीगढ़ : एक युवक को इनकम टैक्स विभाग में क्लर्क की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर सवा 7 लाख रुपए ठगने के आरोप में पुलिस ने पति-पत्नी और उनके पुत्र सहित पटियाला के मिनी सचिवालय में कार्यरत एक कर्मचारी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है।

पीड़ित गुरप्रीत सिंह पुत्र नाजम सिंह निवासी मवीकलां पटियाला ने बताया कि उसके गांव के एक व्यक्ति अमृतपाल सिंह पुत्र निर्मल सिंह, जो पटियाला के मिनी सचिवालय में कार्यरत है, ने उसे इनकम टैक्स विभाग में क्लर्क की नौकरी की पेशकश की और उसकी पहचान मनोज कुमार पुत्र हरि चंद निवासी जोगिंदर नगर भवानीगढ़ से कार्रवाई। जिसने कथित तौर पर उसे इस नौकरी के लिए 7 लाख रुपए की मांग की और उसने यह राशि मनोज कुमार को 25 जून 2017 को उसके घर भवानीगढ़ में अमृतपाल सिंह की उपस्थिति में दे दी जिसके बदले में उन्होंने उसे विश्वास में लेने के लिए मुझे 7 लाख रुपए का चेक गारंटी के रूप में दे दिया और उसके बाद एक दिन अमृतपाल सिंह उसके घर आया और उससे 25 हजार रुपए और ले गया।2.jpg

लेकिन लंबे समय के बाद जब उन्होंने उससे नौकरी के बारे में कोई बात नहीं की, तब उसने उक्त लोगों से बार-बार संपर्क किया तो उन्होंने उसे परेशान करना शुरू कर दिया, पहले उन्होंने बहाना बनाया कि डेरा सिरसा के मुखी को सजा हो जाने के कारण नौकरियां फ्रिज हैं और फिर वे कोरोना महामारी का बहाना बनाकर देरी करते रहे और फिर उन्होंने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।