पंडित विद्यासागर पांडे के 75 वां जन्मोत्सव समारोह का आयोजन

in #damoh2 years ago (edited)

विप्र समाज का आयोजन सभी ने दी शुभकामनाएंIMG-20221107-WA0421.jpg
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की ओर से मिली शुभकामनाएं
दमोह/विषम से विषम परिस्थिति में भी दृढ़ता के साथ खड़े रहने वाले चेहरे पर सदैव मुस्कुराहट और पारंपरिक वेशभूषा के साथ सबके ऊपर आशीष ही वर्षा करने वाले पंडित विद्यासागर पांडे को कौन नहीं जानता। राष्ट्रवाद की विचारधारा से ओतप्रोत होकर जनसंघ के समय से राजनीति में प्रवेश करने वाले भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न दायित्व को IMG-20221107-WA0418.jpgसफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले पंडित विद्यासागर पांडे का 75 वां जन्मोत्सव समारोह स्थानीय शिव हनुमान मंदिर जिला जेल के समीप विप्र समाज ने हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया। इस अवसर पर जहां धार्मिक, संस्कृति और सामाजिक के परिवेश दिखाई दिया तो वही आधुनिकता की भी झलक दिखलाई दी। IMG-20221107-WA0420.jpgसभी ने पुष्पहा…
पंडित विद्यासागर पांडे के 75 वां जन्मोत्सव समारोह का आयोजन
--00-विप्र समाज का आयोजन सभी ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की ओर से मिली शुभकामनाएं
दमोह/विषम से विषम परिस्थिति में भी दृढ़ता के साथ खड़े रहने वाले चेहरे पर सदैव मुस्कुराहट और पारंपरिक वेशभूषा के साथ सबके ऊपर आशीष ही वर्षा करने वाले पंडित विद्यासागर पांडे को कौन नहीं जानता। राष्ट्रवाद की विचारधारा से ओतप्रोत होकर जनसंघ के समय से राजनीति में प्रवेश करने वाले भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न दायित्व को सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले पंडित विद्यासागर पांडे का 75 वां जन्मोत्सव समारोह स्थानीय शिव हनुमान मंदिर जिला जेल के समीप विप्र समाज ने हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया। इस अवसर पर जहां धार्मिक, संस्कृति और सामाजिक के परिवेश दिखाई दिया तो वही आधुनिकता की भी झलक दिखलाई दी। सभी ने पुष्पहार, साल श्रीफल,मिष्ठान और उपहार भेंट किए तो केक भी काटा गया।
-00-पंडित विद्यासागर पांडे
दमोह जिले के हटा जनपद में जन्मे पंडित विद्यासागर पांडे का जीवन संघर्षों से भरा रहा। धर्म और अध्यात्म के साथ संस्कृति और इतिहास के विषय में अच्छी पकड़ रखने वाले पंडित पांडे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के संगठन में विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन कुशलतापूर्वक करते रहे हैं। वर्तमान में दमोह जिले में भारतीय जनता पार्टी का जो विशाल कार्यालय दिखलाई देता है उसका शुभारंभ पंडित विद्यासागर पांडे के जिला अध्यक्ष के कार्यकाल में ही प्रारंभ हुआ था। घर से कार्यालय ना चला कर एक किराए के भवन में सबके लिए कार्यालय का दरवाजा सदैव रखने का कार्य पंडित पांडे ने ही प्रारंभ किया था। राम मंदिर निर्माण के लिए कार सेवा की बात हो या फिर कश्मीर में एकता यात्रा की सभी में अपनी उपस्थिति पंडित विद्यासागर पांडे ने दर्ज कराई है। अपनी बात को बेबाक तरीके से रखने का इनका अंदाज एकदम निराला है बड़ा नेता हो या कोई हो जो सत्य है उसको कहने में वह कभी नहीं हिचके। पंडित अटल बिहारी बाजपेई से भी नजदीक करता रहा। जब देश में जनसंघ संघर्ष कर रहा था भारतीय जनता पार्टी का उदय भी नहीं हुआ था तब पंडित विद्यासागर पांडे ने समर्पण और दबंगता के साथ राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ खड़े होकर एक मिसाल प्रस्तुत की।
-00-किसने क्या कहा
पंडित लखन लाल तिवारी ने कहा पंडित विद्यासागर पांडे हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। पंडित प्रमोद नायक ने कहा पंडित विद्यासागर पांडे का 75 वर्ष का यह जीवन जो है उसमें 50 वर्ष सार्वजनिक जीवन के हैं उन्होंने इन वर्षों में आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक परिवर्तनों को नजदीक से देखा है हम सब को उनके ज्ञान और अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित कमलेश भारद्वाज ने कहा देवभूमि में जन्म उत्सव मनाया जाना अपने आप में गौरव का क्षण है। पंडित बिहारीलाल गौतम ने कहा कि विषम परिस्थिति में भी पार्टी का झंडा लेकर कार्य करने वाले जमीन से जुड़े अपने दम पर खड़े होने वाले पंडित विद्यासागर पांडे हम सबके प्रेरणा स्रोत हैं। वरिष्ठ पत्रकार नारायण सिंह ने कहां की विषम परिस्थितियों में भी सचिव मुस्कुराने वाले पंडित विद्यासागर पांडे के संघर्षों एवं झंझावातों का में स्वयं हूं। वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र दुबे ने कहा कि जन्मोत्सव तो बहुत होते हैं परंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन की मिसाल प्रस्तुत की जाती है पंडित पांडे दीर्घायु हो और स्वस्थ रहें। वरिष्ठ पत्रकार पंडित डॉ एलएन वैष्णव ने कहा पंडित विद्यासागर पांडे के जीवन पर ना अभाव का प्रभाव पड़ा और ना किसी नेता या परिस्थिति का अपने स्वभाव में जीते हुए हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए। मंच का सफल संचालन करने वाले पंडित बीएम दुबे ने कविता के माध्यम से संदेश और संकेत के साथ पंडित विद्यासागर पांडे के जीवन वृत्त को सामने रखा।IMG-20221107-WA0420(1).jpg
-00-केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का संदेश
पंडित विद्यासागर पांडे को दमोह सांसद तथा भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। दमोह सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज ने पुष्पगुच्छ के माध्यम से संदेश और शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद लिया।
-00-यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
विप्र समाज द्वारा आयोजित पंडित विद्यासागर पांडे के 75 वें जन्मोत्सव समारोह में प्रमुख रूप से पंडित सुदामा दुबे, पंडित सुरेश सरैया, पंडित सत्यम पांडे, पंडित ऋषि उपाध्याय, पंडित मनोज देवलिया, पंडित रमेश तिवारी, पंडित नारायण प्यासी, पंडित भारत दुबे, गोपाल प्यासी, पं विनोद शांडिल्य, पंडित राहुल पाठक, राकेश हजारी, ग्राम आम चोपरा जयपाल यादव, पंडित मनीष तिवारी साहित बड़ी संख्या में विप्र समाज के साथ अन्य वर्ग के लोगों की भी उपस्थिति रही।