पंजाब भर में आज कॉलोनाइजर और प्रॉपर्टी डीलरों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

in #delhi2 years ago

पंजाब भर में आज कॉलोनाइजर और प्रॉपर्टी डीलरों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। पिछले कई महीनों से एन.ओ.सी. को रेगुलर करने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे पंजाब भर के कॉलोनाइजर और प्रापर्टी डीलर्स अब एकजुट हो गए हैं और सोमवार को पंजाब की सभी तहसीलों में धरना देकर इन्हें बंद करने की तैयारी में आए हैं।इस दौरान धरनाकारियों ने कहा कि पंजाब में प्रॉपर्टी कारोबारी पूरी तरह बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि आज घर बनाना गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्या वह नाजायज कमाई करते हैं, क्या वह नशा बेचते हैं जो सरकार को जायज और नाजायज में फर्क दिखाई नहीं देता।2022_8image_12_27_208762277clo1.jpgधरने दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि सरकार कालोनियों को रेगुलर नहीं करती है तो यह सरकार की नलायकी है। सरकार उन्हें चक्कर पर चक्कर लगवा रही है। पिछले कई वर्षों से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सस्ते घर बनाने में उनकी सरकार और उनसे संबंधित अदारे पूरी तरह असफल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रॉपर्टी एसोसिएशन या प्रॉपर्टी डीलर्स न हो तो यह सरकार पंजाब को ऐसे ही लूट कर खा जाए।